कुरैशी का दावात्रअयोध्या में उस युग की किसी सभ्यता के भी प्रमाण नहींत्रपाकिस्तान के रामदेरी में हुआ था भगवान राम का जन्मएजेंसियां, नयी दिल्लीभगवान राम का जन्म अयोध्या में नहीं, पाकिस्तान में हुआ था. यह दावा किया है ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक सदस्य अब्दुल रहीम ने. रहीम कुरैशी ने हैदराबाद में अपनी पुस्तक ‘अयोध्या का तनाजा’ के विमोचन के दौरान कहा कि राम जन्मभूमि यूपी के अयोध्या में नहीं, पाकिस्तान में है.कुरैशी ने आर्कियोलॉजिस्ट जासू राम के शोध के आधार पर यह बात कही है. उन्होंने कहा कि इस किताब में उन्होंने उस शोध को भी प्रकाशित किया है. जासू के इस रिसर्च में कहा गया है कि वास्तव में अयोध्या राम का जन्मस्थान नहीं है. राम का जन्मस्थान रामदेरी है और यह इस वक्त पाकिस्तान में है. कुरैशी के मुताबिक, विभाजन के बाद रामदेरी का नाम बदल दिया गया. अब यह रहमानदेरी से जाना जाता है.कुरैशी ने यह भी कहा कि राम का जन्मस्थान अयोध्या में है. इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला है. ईसा से कई सदी पहले अयोध्या में उस युग की किसी सभ्यता के होने के प्रमाण मौजूद नहीं हैं.
BREAKING NEWS
पाकिस्तान में हुआ था भगवान राम का जन्म!
कुरैशी का दावात्रअयोध्या में उस युग की किसी सभ्यता के भी प्रमाण नहींत्रपाकिस्तान के रामदेरी में हुआ था भगवान राम का जन्मएजेंसियां, नयी दिल्लीभगवान राम का जन्म अयोध्या में नहीं, पाकिस्तान में हुआ था. यह दावा किया है ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक सदस्य अब्दुल रहीम ने. रहीम कुरैशी ने हैदराबाद में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement