28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार

दिल्ली में बेची गयी एक लड़की को पुलिस वापस लाने में सफलप्रतिनिधि, महुआडांड़महुआडांड़ थाना पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम तम्बोली की हीरामुनी देवी (पति रामसुरत खेरवार उर्फ रंगदार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं थाना क्षेत्र के नावाटोली ग्राम की रहनेवाली रानी कुमारी (काल्पनिक नाम) को […]

दिल्ली में बेची गयी एक लड़की को पुलिस वापस लाने में सफलप्रतिनिधि, महुआडांड़महुआडांड़ थाना पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम तम्बोली की हीरामुनी देवी (पति रामसुरत खेरवार उर्फ रंगदार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं थाना क्षेत्र के नावाटोली ग्राम की रहनेवाली रानी कुमारी (काल्पनिक नाम) को दिल्ली से वापस लाने में सफल रही. रानी को दलालों ने दिल्ली ले जा कर बेच दिया था. यह जानकारी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने दी. बताया कि जानकारी मिली थी कि हीरामुनी देवी द्वारा नावाटोली, तम्बोली व सरनाडीह की कई लड़कियों को दिल्ली ले जाकर बेच दिया गया है. जिसके एवज में उसे काफी रुपये भी मिले हैं. नवाटोली की ही एक और लड़की प्रेरणा कुमारी (काल्पनिक नाम) को भी हीरामुनी देवी द्वारा दिल्ली ले जाकर बेचने का आरोप है. उन्होंने बताया कि मानव तस्करों द्वारा दिल्ली ले जाकर बेच दी गयी लड़कियों को वापस लाने की दिशा में पुलिस पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें