35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकेडमिक स्टाफ कॉलेज का नाम बदला

एडवाइजरी कमेटी का फैसलाह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर होगा नया नाम रिसोर्स पर्सन के मानदेय में तीन गुना बढ़ोतरीमुख्य संवाददाता, रांची रांची विवि अंतर्गत यूजीसी द्वारा संपोषित मोरहाबादी स्थित एकेडमिक स्टाफ कॉलेज का नाम बदल दिया गया है. अब यह कॉलेज ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर (एचआरडीसी) के रूप में जाना जायेगा. यूजीसी के नये गाइडलाइन के […]

एडवाइजरी कमेटी का फैसलाह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर होगा नया नाम रिसोर्स पर्सन के मानदेय में तीन गुना बढ़ोतरीमुख्य संवाददाता, रांची रांची विवि अंतर्गत यूजीसी द्वारा संपोषित मोरहाबादी स्थित एकेडमिक स्टाफ कॉलेज का नाम बदल दिया गया है. अब यह कॉलेज ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर (एचआरडीसी) के रूप में जाना जायेगा. यूजीसी के नये गाइडलाइन के अनुसार कॉलेज एडवाइजरी कमेटी ने शुक्रवार को इस पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों को पढ़ाने के लिए रिसोर्स पर्सन के मानदेय में तीन गुना बढ़ोतरी की गयी है. अब रिसोर्स पर्सन को प्रति कक्षा 500 रुपये की जगह 1500 रुपये मिलेंगे. बैठक में डीए में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के कर्मियों को छठे वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान की भी स्वीकृति दी गयी है. अब इन कर्मियों को एक अप्रैल 2014 से वेतनमान का लाभ मिलेगा. बैठक में दो नये सदस्यों के मनोनयन की भी स्वीकृति दी गयी. इनमें विनोबा भावे विवि के डॉ इएन सिद्दिकी व डॉ पी महतो को शामिल किया गया है. बैठक में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, वित्त पदाधिकारी केके वर्मा, विनोबा भावे विवि के पूर्व कुलपति डॉ एमपी सिंह, रांची विवि के डीन डॉ एसएनपीएन सिंह शाही, डॉ इएन सिद्दिकी, डॉ पी महतो, निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें