32 पंचायतों के 74 गांवों में होना है शौचालय का निर्माण रांची . पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने गंगा एक्शन प्लॉन के तहत 32 ग्राम पंचायतों के 74 गांवों में शौचालय निर्माण के कार्य में गति लाने और तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया है. इस योजना के पहले चरण में 10 ग्राम पंचायतों के 34 गांवों में 15318 शौचालय निर्माण का काम जारी है. इसमें से 1582 शौचालय का निर्माण पूरा किया जा चुका है. श्री चौधरी ने बताया कि राज्य के सभी घरों में शौचालय का निर्माण और सभी पंचायतों में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में पाइप जलापूर्ति योजना को भी जमीन पर उतारा जायेगा. शौचालय निर्माण के लिए 17़50 करोड़ साहेबगंज की जिला स्वच्छता समिति को दिया गया है. शौचालय निर्माण का काम 15 मार्च 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बनाये जाने वाले सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए स्थान चयन का काम अंतिम चरण में है. स्थान चयन में वैसे स्थानों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां पर हाट बजार लगता है या विस्थापित रहते हैं. ऐसे स्थानों पर ग्रीन टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है.
BREAKING NEWS
समय पर पूरा करें शौचालयों का निर्माण : मंत्री
32 पंचायतों के 74 गांवों में होना है शौचालय का निर्माण रांची . पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने गंगा एक्शन प्लॉन के तहत 32 ग्राम पंचायतों के 74 गांवों में शौचालय निर्माण के कार्य में गति लाने और तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया है. इस योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement