हैदरनगर(पलामू). थाना क्षेत्र के फागुडीह निवासी गरीब मजदूर राम सुंदर मेहता ने हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, विद्युत अभियंता व अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद को आवेदन देकर बिजली कनेक्शन कराने की मांग की है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि जनवरी 2015 में विद्युत कनेक्शन के लिए विभाग में एग्रीमेंट किया है. तब से आज तक गांव के ही लक्ष्मण राम, मुकेश राम, भीम राम व रामजी राम समेत अन्य ग्रामीण कनेक्शन कराने से रोक दिया करते हैं. उन्होंने कहा कि यह विभाग की जिम्मेदारी है कि वह कनेक्शन दे. —————–50 एनसीसी कैडेटों का हुआ चयनहैदरनगर(पलामू). बक्शी उवि मैदान में शिविर लगा कर एनसीसी कैडेटों का चयन किया गया. यह जानकारी देते हुए एनसीसी के पदाधिकारी उमाकांत सिंह ने बताया कि चयन के लिए आयोजित शिविर में 200 बच्चों ने भाग लिया था. सभी जांच के बाद 50 कैडेटों का चयन किया गया. चयन में एसीसी के सूबेदार हीरामन लकड़ा व हवलदार संजय तिर्की मौजूद थे. श्री सिंह ने बताया कि आठ मई से 23 मई तक बक्शी उवि के मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में बक्शी उवि के 100 व हार्वे उवि जपला सीमेंट फैक्टरी के 50 एनसीसी कैडेट भाग लेंगे.
ओके- बिजली कनेक्शन कराने की मांग
हैदरनगर(पलामू). थाना क्षेत्र के फागुडीह निवासी गरीब मजदूर राम सुंदर मेहता ने हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, विद्युत अभियंता व अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद को आवेदन देकर बिजली कनेक्शन कराने की मांग की है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि जनवरी 2015 में विद्युत कनेक्शन के लिए विभाग में एग्रीमेंट किया है. तब से आज तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement