धनबाद में संथालिया व शेखर होंगे आमने-सामनेवरीय संवाददाता, रांची राज्य के तीन नगर निगम में होने वाले मेयर चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. दलगत चुनाव नहीं होने के बावजूद राजनीतिक दल सक्रिय हैं. भाजपा समेत अन्य दल भी पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतार रहे हैं. भाजपा ने तीनों मेयर पद के लिए उम्मीदवार का चयन कर लिया है. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. कांग्रेस की ओर से भी इस पद पर उम्मीदवार उतारने के लिए सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है. धनबाद में भाजपा की ओर से व्यवसायी प्रदीप संथालिया को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है. श्री संथालिया ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. उन्हें विधायकों का समर्थन भी मिल रहा है. इधर एक और व्यवसायी और भाजपा नेता शेखर अग्रवाल मेयर पद को लेकर ताल ठोंक रहे हैं. उन्होंने आठ अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की बात कही है. श्री अग्रवाल दावा कर रहे हैं कि उन्हें पार्टी के कई बड़े नेताओं का समर्थन है. अगर दोनों भाजपा नेता चुनाव मैदान में उतर गये तो पार्टी कार्यकर्ता असमंजस्य में पड़ जायेंगे. दोनों ही नेताओं की क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. अगर दोनों के बीच टक्कर हो गयी, तो दूसरे दल के समर्थित उम्मीदवार को फायदा हो सकता है. शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि है. ऐसे में सभी की निगाहें शुक्रवार के नामांकन पर टिकी हुई हैं. भाजपा ने देवघर से रीता चौरसिया और चास से अजय राय को मेयर प्रत्याशी के लिए चयन किया है.
BREAKING NEWS
मेयर चुनाव : आपस में ताल ठोक रहे भाजपा नेता
धनबाद में संथालिया व शेखर होंगे आमने-सामनेवरीय संवाददाता, रांची राज्य के तीन नगर निगम में होने वाले मेयर चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. दलगत चुनाव नहीं होने के बावजूद राजनीतिक दल सक्रिय हैं. भाजपा समेत अन्य दल भी पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतार रहे हैं. भाजपा ने तीनों मेयर पद के लिए उम्मीदवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement