कार्मिक के प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति के बाद राज्यपाल को भेजा जायेगामुख्य संवाददाता, रांचीझारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सदस्यों के चार रिक्त पदों में से फिलहाल दो को ही सरकार भरेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर दो सदस्यों की नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद इसे राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. जेपीएससी में वर्तमान में सिर्फ अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव ही कार्यरत हैं. सदस्यों के चार स्वीकृत पदों में एक भी सदस्य नहीं हैं. फरवरी 2015 में डॉ परवेज हसन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद चार मई को एक मात्र बचे सदस्य डॉ जेएल उरांव का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. इससे आयोग नीतिगत फैसला नहीं ले पा रहा है. अब मुख्यमंत्री ने सदस्यों की नियुक्ति का निर्देश दिया है. आयोग ने नियुक्ति को लेकर कार्मिक को पहले ही आग्रह पत्र भेजा था. वर्ष 2002 में आयोग में एक अध्यक्ष व आठ सदस्यों के पद स्वीकृत थे, लेकिन सरकार ने बाद में सदस्यों की संख्या घटा कर चार कर दी. आयोग में अबतक के सदस्यआयोग में अब तक डॉ दिलीप प्रसाद, डॉ गोपाल प्रसाद सिंह, डॉ शांति देवी, डॉ परवेज हसन, आलोक कुमार सेन गुप्ता, डॉ जेएल उरांव, आरसी कैथल, जीएस बुर्जिया व विलफ्रेड लकड़ा सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं.
BREAKING NEWS
जेपीएससी में फिलहाल दो सदस्यों की होगी नियुक्ति
कार्मिक के प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति के बाद राज्यपाल को भेजा जायेगामुख्य संवाददाता, रांचीझारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सदस्यों के चार रिक्त पदों में से फिलहाल दो को ही सरकार भरेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर दो सदस्यों की नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement