अब हर माह 40 रुपये प्रति दुकानदार लेंगे सफाईकर्मीरांची. अपर बाजार में पार्किंग और सफाई व्यवस्था को लेकर चेंबर द्वारा रांची नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ माहेश्वरी भवन में बैठक की गयी. इस क्रम में वार्ड नंबर 22, 23, 24 एवं 25 के पार्षदों के अलावा, नगर प्रशासक प्रशांत कुमार, उप मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ओम प्रकाश, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, चेंबर महासचिव पवन शर्मा, निगम के सफाईकर्मी सहित क्षेत्र के लोगों ने अपर बाजार की अव्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके बाद नगर प्रशासक प्रशांत कुमार और उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने सफाई की व्यवस्था को लेकर मुहल्लावार कमेटी का गठन किया. इसमें मुहल्ले के पार्षद, सुपरवाइजर, जमादार और वार्ड के तीन वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित होंगे. यह समय-समय पर बैठक कर मुहल्ले की सफाई व्यवस्था बनाये रखने में अपेक्षित सहयोग करेंगे. यह तय किया गया कि अपर बाजार के सभी दुकानदार निगम के सफाइकर्मियों को 40 रुपये महीना देंगे. सभी धर्मशालाओं और मैरेज हॉल के संचालक अपने कचरे को प्रति ट्रैक्टर 300 रुपये देकर निगम के माध्यम से उठवा सकते हैं. लोगों से आग्रह किया गया कि सड़कों पर सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक करें ताकि वे तय समय पर अपने कूड़े को घरों के बाहर रखें, जिसे निगम के सफाईकर्मी उठा सकें. उक्त जानकारी चेंबर महासचिव पवन शर्मा ने देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों के सफाइकर्मियों का संपर्क नंबर उपलब्ध है, किसी भी व्यवसायी को सफाई से संबंधित समस्या हो, तो मुहल्ला कमेटी को सूचित करें. बैठक में राजकुमार मारू, मुकेश काबरा, बिनोद बजाज, किसू अग्रवाल, प्रेम कटारूका, प्रेम अग्रवाल, राम बांगड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अपर बाजार की सफाई के लिए मुहल्ला कमेटी का गठन
अब हर माह 40 रुपये प्रति दुकानदार लेंगे सफाईकर्मीरांची. अपर बाजार में पार्किंग और सफाई व्यवस्था को लेकर चेंबर द्वारा रांची नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ माहेश्वरी भवन में बैठक की गयी. इस क्रम में वार्ड नंबर 22, 23, 24 एवं 25 के पार्षदों के अलावा, नगर प्रशासक प्रशांत कुमार, उप मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement