एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका के डॉक्टरों ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. डॉक्टरों ने एक ब्रेन डेड महिला से बेटे का जन्म कराया है. इसके लिए डॉक्टरों ने ब्रेन डेड महिला की उम्र 54 दिन बढ़ा दी ताकि उसके अजन्मे बच्चे की डिलीवरी करायी जा सके. बच्चे के जन्म के दो दिन बाद महिला की मृत्यु हो गयी. नेब्रास्का स्थित मेथाडिस्ट महिला अस्पताल में यह सर्जरी की गयी है. डॉक्टर सु कोर्थ के मुताबिक शुक्र वार को जन्मे इस बच्चे का नाम ऐंजल रखा गया है. उसकी मां 22 साल की कारला पेरेज थी.यह है मामलाइस साल आठ फरवरी को अपने नेब्रास्का के वाटरलू में स्थित घर में कारला पेरेज गिर गयीं. कई बार सिरदर्द होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव हो रहा है. बाद में कारला ब्रेन डेड हो गयीं. उस वक्त वह गर्भावस्था के 22वें हफ्ते में थीं, इसलिए बच्चे का जन्म संभव नहीं था. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आठ हफ्ते तक इंक्यूबेटर पर जिंदा रखा, ताकि 32वें हफ्ते में बच्चे की डिलीवरी करायी जा सके.ऐसे हुई सर्जरी100 डॉक्टरों की टीम ने संभाली ऑपरेशन की जिम्मेदारी1.3 किलोग्राम था जन्म के समय बच्चे का वजन1999 में भी अमेरिकी ब्रेन डेड महिला ने दिया था बच्चे को जन्म3 और लोगों को जीवन मिलेगा महिला के अंगदान से
BREAKING NEWS
ब्रेन डेड होने के 54 दिन बाद महिला ने जन्मा बेटा
एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका के डॉक्टरों ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. डॉक्टरों ने एक ब्रेन डेड महिला से बेटे का जन्म कराया है. इसके लिए डॉक्टरों ने ब्रेन डेड महिला की उम्र 54 दिन बढ़ा दी ताकि उसके अजन्मे बच्चे की डिलीवरी करायी जा सके. बच्चे के जन्म के दो दिन बाद महिला की मृत्यु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement