Advertisement
टीएसी में मिली जेबी तुबिद और रतन तिर्की को जगह
रांची : झारखंड जनजातीय परामर्शदात्री परिषद (टीएसी) का पुनर्गठन कर दिया गया है. इस संबंध में कल्याण विभाग के उप सचिव विजय कुमार के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास परिषद के पदेन अध्यक्ष बनाये गये हैं. कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी उपाध्यक्ष और कल्याण सचिव वंदना डाडेल सदस्य […]
रांची : झारखंड जनजातीय परामर्शदात्री परिषद (टीएसी) का पुनर्गठन कर दिया गया है. इस संबंध में कल्याण विभाग के उप सचिव विजय कुमार के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास परिषद के पदेन अध्यक्ष बनाये गये हैं. कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी उपाध्यक्ष और कल्याण सचिव वंदना डाडेल सदस्य सचिव बनायी गयी हैं. परिषद में कुल 17 सदस्यों को नामित किया गया है. इसमें गैर विधायक सदस्य के रूप में पूर्व आइएएस अधिकारी जेबी तुबिद और रतन तिर्की भी शामिल हैं.
सदस्यों में विधानसभा सदस्य विमला प्रधान, गंगोत्री कुजूर, हरेकृष्ण सिंह, लक्ष्मण टुडू, ताला मरांडी, रामकुमार पाहन, मेनका सरदार, दीपक बिरूआ, विकास सिंह मुंडा, कमल किशोर भगत, शिवशंकर उरांव, एनोस एक्का, गीता कोड़ा, जोबा मांझी शामिल हैं. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को भी सदस्य बनाया गया है. टीएसी में पूर्व सीएम और प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन और पूर्व कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन को जगह नहीं मिली है.
पिछले दिनों राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने टीएसी के पुनर्गठन को मंजूरी दी थी. जल्द ही पुनर्गठित परिषद की पहली बैठक बुलायी जायेगी. इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और बैठक की तिथि के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है.
किराये पर विवाद
सिटी बस : पुरानी सूची जारी करनेका आरोप
निगम ने 10 स्लैब में जारी की किराये की सूची
एजेंसी का कहना है कि पांच स्लैब में है किराया
रांची : राजधानी में सिटी बसों का परिचालन तीन मई से प्रारंभ हुआ. तीन मई को ही नगर निगम के सभागार में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें निगम के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के समक्ष सिटी बसों का रूट चार्ट, किराया व शहर की जनता को होने वाले फायदे की जानकारी दी.
कार्यक्रम में जो बसों का किराया जारी किया गया, उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि निगम के द्वारा जारी की गयी सूची में किराया 10 स्लैब में रखा गया है. जबकि बस परिचालन एजेंसी का कार्य कर रही एजेंसी का कहना है कि इस किराया में केवल पांच स्लैब ही हैं.
निगम और एजेंसी की सूची में है काफी अंतर : नगर निगम द्वारा जारी की गयी किराये की सूची के अनुसार सिटी बसों में शून्य से चार किमी के लिए पांच रुपये, चार से सात किमी के लिए सात रुपये, सात से नौ किमी के लिए आठ रुपये, नौ से 12 किमी के लिए 10 रुपये, 12 से 14 किमी के लिए 12 रुपये, 14 से 16 किमी के लिए 13 रुपये, 16 से 18 किमी के लिए 15 रुपये, 18 से 20 किमी के लिए 17 रुपये, 20 से 25 किमी के लिए 22 रुपये व 25 किमी से आगे के लिए 25 रुपये किराया लगेगा.
वहीं उसके अगले ही दिन बस परिचालन का कार्य कर रहे एजेंसी केएम ट्रेवल्स के किशोर मंत्री ने कहा कि सिटी बसों के लिए जो किराया निर्धारित किया गया है, उसके तहत 0 से पांच किलोमीटर के लिए पांच रुपये, पांच से 12 किलोमीटर के लिए 10 रुपये, 12-18 किलोमीटर के लिए 15 रुपये, 18-25 किलोमीटर के लिए 20 रुपये व 25 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 25 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement