35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूलन के साथ मंडा का समापन

रातू : रातू प्रखंड के हुरहुरी व हेहल में आयोजित दो दिवसीय महादेव मंडा पूजा महोत्सव का समापन मंगलवार को झूलन के साथ हो गया. इससे पूर्व तड़के चार बजे भोक्ता स्नान आदि के बाद नये कपड़े पहन कर नाचते-गाते मंडाटांड़ पहुंच़े उनके साथ उनके परिवार की महिलाएं भी आयीं, जो दिनभर उपवास में थी. […]

रातू : रातू प्रखंड के हुरहुरी व हेहल में आयोजित दो दिवसीय महादेव मंडा पूजा महोत्सव का समापन मंगलवार को झूलन के साथ हो गया. इससे पूर्व तड़के चार बजे भोक्ता स्नान आदि के बाद नये कपड़े पहन कर नाचते-गाते मंडाटांड़ पहुंच़े उनके साथ उनके परिवार की महिलाएं भी आयीं, जो दिनभर उपवास में थी.

मंडाटांड़ में बारी-बारी से सैकड़ों भक्त बनस (लकड़ी के बने लट्ठ) पर झूलते हुए फूल बरसाये. वहीं रात में नागपुरी गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ. इससे पूर्व सोमवार की रात को लोटन सेवा के बाद भोक्ता दहकते अंगारे पर चल कर फुलखूंदी की रस्म अदा की. फुलखूंदी के उपरांत जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें बंगाल से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल खलखो, मकसूदन तिग्गा, सहदेव, सुचंद्र, विशु, संतोष, डिस्को, अरविंद, दुर्गा, अनिल, रामरतन, बंधु, राजकुमार, रजब, युगेश्वर , अख्तर की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें