36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक आपूर्ति का मामला तूल पकड़ा

लातेहार. जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत संचालित सरकारी विद्यालयों में घटिया पोशाक छात्रों के बीच वितरण करने की मामले की जांच में आरोप सत्य पाया गया. मालूम हो कि करमबोथवा राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा पल्हेया मध्य विद्यालय के छात्रों ने घटिया पोशाक बांटे जाने की शिकायत आरडीडीइ पलामू से की थी. उक्त शिकायत के उपरांत […]

लातेहार. जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत संचालित सरकारी विद्यालयों में घटिया पोशाक छात्रों के बीच वितरण करने की मामले की जांच में आरोप सत्य पाया गया. मालूम हो कि करमबोथवा राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा पल्हेया मध्य विद्यालय के छात्रों ने घटिया पोशाक बांटे जाने की शिकायत आरडीडीइ पलामू से की थी. उक्त शिकायत के उपरांत मनिका प्रखंड के एडीपीओ एवं बीइइओ अमीन मियां को जांच अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. जांच में अधिकारियों ने बांटी गयी पोशाकों की गुणवत्ता अपेक्षत: घटिया होने, कई पोशाकों में बटन नहीं रहने तथा स्टॉक में रखी गयी पोशाकों में चींटी एवं पतंगा होने की पुष्टि की थी. मालूम हो कि ग्रामीणों ने मनिका प्रखंड के बीआरपी के पोशाक सप्लाई में संलिप्त होने का आरोप लगाया था. ग्रामीणों ने बताया था कि उक्त पोशाक रामदुलारी इंटरप्राइजेज एवं नेहा इंटरप्राइजेज से क्रय किया गया है. तथा उक्त दोनों ही फर्म बीआरपी की पत्नी द्वारा संचालित है. २हालांकि बीआरपी ने इसे एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कतिपय आपूर्तिकर्ता भ्रामक खबर फैला रहे हैं. जांच अधिकारियों ने इस बाबत पूछने बर बताया कि उपरोक्त बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है तथा मामला संदेहास्पद हो गया है. मालूम हो कि जिले में पोशाक आपूर्ति का मामला तूल पकड़ लिया है तथा शिक्षा अधिकारियों की नींद खराब कर रखी है. २

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें