फोटो 5 लेट 09 – बेकार मंडल डैमलातेहार. जिले के बरवाडीह प्रखंड के मंडल ग्राम में निर्माणाधीन मंडल डैम उत्तर कोयल जल विद्युत परियोजना के दिन बहुरनेवाला है. चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के बार-बार संसद में इस मामले को उठाने के बाद केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिआ है. आगामी सात मई को भारत सरकार ने वन एवं पर्यावरण विभाग सहित कई संबंधित विभागों के प्रधानों एवं सांसदों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाया है. बैठक में सांसद श्री सिंह के अलावा सांसद हरि मांझी, सुशील कुमार सिंह, बीडी राम, डॉ अरुण कुमार के अलावा झारखंड सरकार के पीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ के प्रधान संरक्षक समेत 13 सदस्यीय दल उत्तर कोयल जल विद्युत परियोजना के अधूरे काम को पूरा करने का निर्णय लेगा. मालूम हो परियोजना के अधीक्षण अभियंता बैजनाथ मिश्र की हत्या माओवादियों ने वर्ष 1989 में मंडल स्थित उनके प्रोजेक्ट आवास पर कर दिया था, तभी से इस परियोजना का काम रुक गया था. लगातार दो-तीन दशक तक काम चालू नहीं होने से स्क्रैप माफियाओं ने 575 करोड़ रुपये लागतवाली इस परियोजना का अधिकांश उपकरणों को कबाड़ी में बेच डाला था. सांसद श्री सिंह ने अपने चुनावी वायदों में इस अधूरी परियोजना को चालू कराने की बात कहा था. सांसद श्री सिंह हमेशा संसद में इस मामले को उठाते रहे और इसकी उपयोगिता को देख कर सरकार ने इसे चालू करने का निर्णय लिया तथा वन एवं पर्यावरणीय अनापत्ति को लेकर यह बैठक आयोजित किया है. इस परियोजना के चालू होने से राज्य को 240-240 मेगावाट पन बिजली मिलेगी. वहीं लातेहार, पलामू, गढ़वा समेत छत्तीसगढ़, बिहार के कई खेतों को पानी मिलेगा.
मंडल डैम के पुनर्निमाण को लेकर बैठक सात को
फोटो 5 लेट 09 – बेकार मंडल डैमलातेहार. जिले के बरवाडीह प्रखंड के मंडल ग्राम में निर्माणाधीन मंडल डैम उत्तर कोयल जल विद्युत परियोजना के दिन बहुरनेवाला है. चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के बार-बार संसद में इस मामले को उठाने के बाद केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिआ है. आगामी सात मई को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement