पलिस ने दो को गिरफ्तार किया, घटनास्थल से रस्सी, रड, मोबाइल, आई कार्ड, बैग बरामद. संवाददाता, आरा. अपनी प्रेमिका से मिलने अजिमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी गांव पहुंचे छात्र छोटे लाल कुमार की प्रेमिका के परिजनों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी. वह छात्र झारखंड का था. परिजनों ने चोरी का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल से कई सामान को बरामद किया, तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हुआ. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका के पिता संजय यादव और चाचा अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि प्रेमिका की मां और प्रेमिका दोनों ही घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस मृतक के पास से बरामद मोबाइल का सीडीआर निकालने में जुटी हुई है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. हालांकि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के पास से पटना के कई कोचिंग संस्थानों के आइ कार्ड भी मिले हैं, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
झारखंड के युवक की भोजपुर में हत्या
पलिस ने दो को गिरफ्तार किया, घटनास्थल से रस्सी, रड, मोबाइल, आई कार्ड, बैग बरामद. संवाददाता, आरा. अपनी प्रेमिका से मिलने अजिमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी गांव पहुंचे छात्र छोटे लाल कुमार की प्रेमिका के परिजनों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी. वह छात्र झारखंड का था. परिजनों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement