कान्हाचट्टी. बडवार नाला में रविवार को एक महिला का कंकाल मिला. ग्रामीणों सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. इससे पहले ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस को कंकाल उठाने नहीं दे रहे थे. काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. महिला की पहचान हरहद की तुलसी भुइयां की बेटी रिंकी देवी के रूप में हुई. कपड़े से उसकी पहचान हुई. उक्त महिला 21 अप्रैल से लापता थी. वह अपने पति के साथ ससुराल से मायके आयी थी. ज्ञात हो कि 21 अप्रैल को रिंकी अपने पति विझु भुइयां के साथ सुबह में महुआ चुनने बडवार जंगल गयी थी. इसके बाद पति घर लौट गया. पूछने पर उसने बताया कि काफी महुआ गिरा है. रिंकी महुआ चुन रही है. उसे कुछ काम है. वह अपना घर जा रहा है. उसके बाद से रिंकी का कुछ पता नहीं चला. इस संबंध में पुलिस ने रिंकी के पति पर हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मौके पर बीडीओ शालिनी खलको, बीपीओ नीरज पासवान, मुखिया शारदा देवी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लापता महिला का कंकाल किया, पति पर मामला दर्ज
कान्हाचट्टी. बडवार नाला में रविवार को एक महिला का कंकाल मिला. ग्रामीणों सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. इससे पहले ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस को कंकाल उठाने नहीं दे रहे थे. काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement