21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा की वीरता को आत्मसात करने की जरूरत : विधायक

वीर बाबा चौहरमल की जयंती मनायी गयीपूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत3हैज16 में- चोहरमल जयंती समारोह में विधायक मनीष जायसवाल व अन्य.हजारीबाग. वीर बाबा चौहरमल की जयंती केशव हॉल परिसर में रविवार को मनायी गयी. जयंती चौहरमल पासवान समिति की ओर से आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने वीर बाबा चौहरमल की […]

वीर बाबा चौहरमल की जयंती मनायी गयीपूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत3हैज16 में- चोहरमल जयंती समारोह में विधायक मनीष जायसवाल व अन्य.हजारीबाग. वीर बाबा चौहरमल की जयंती केशव हॉल परिसर में रविवार को मनायी गयी. जयंती चौहरमल पासवान समिति की ओर से आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने वीर बाबा चौहरमल की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शेखर पासवान ने किया. पासवान समाज के महिला-पुरुषों ने वीर बाबा चौहरमल की जीवनी पर प्रकाश डाला. विधायक ने कहा कि वीर बाबा की महानता व वीरता के कारण ही पासवान समाज के लोग उन्हें अपना देवता मानते हैं. बिहार के मोकामा में बाबा का भव्य मंदिर है, जहां उनके आगे प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु माथा टेकते हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को बाबा की वीरता को आत्मसात करने की जरूरत है. ढोल-बाजे के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर समिति के सचिव रीत राम, ज्ञान कुमार, बहादुर राम, राजकुमार पासवान, मोहन कुमार, दिलीप राम, भानुमति पासवान, लखन पासवान, किरण देवी, विनय कुमार, बबलू कुमार, सुरेश पासवान, अनिल पासवान, गणेश पासवान, भीखू पासवान, राजेश्वर पासवान, रामचंद्र पासवान, योगेंद्र भगत, मंटू पासवान, बालेश्वर पासवान, विधायक के मीडिया प्रभारी रंजन कुमार चौधरी सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें