रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी के सामने ट्रक (बीआर 02 क्यू- 8845) की चपेट में आने से पिता अनुज कुमार और पांच वर्षीय पुत्र अरनव आनंद गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को लेकर अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार घटना गत शुक्रवार की है.
अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी अनुज कुमार अपने पुत्र को साइकिल से लेकर लाला लाजपत राय स्कूल पहुंचने जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को धक्का मार दिया. जिससे दोनों गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को कडरू स्थित अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज किया गया.