-170 मजदूरों का हुआ निबंधनखूंटी. विश्व मजदूर दिवस पर श्रम भवन कमंता में श्रम शक्ति पहचान अभियान के तहत झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुरेंद्र शर्मा ने विधिवत किया. मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि असंगठित मजदूरों के हक और अधिकार के लिए कई नियम बने हैं. कहीं शोषण हो, तो लोक अदालत में आये. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो यूसुफ ने कहा कि योजना के तहत निबंधित होने पर लाभुकों को मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार बीमा योजना, रोजगार प्रशिक्षण योजना, स्वावलंबन पेंशन योजना, बंधुआ मजदूर योजना व आवास सहायता योजना का लाभ दिया जायेगा. निबंधित कामगार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को एक लाख रुपये तथा अंग भंग होने पर 75,000 रुपये मिलते हैं. कामगारों के दो बच्चे जो नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं, उन्हें प्रतिमाह सौ रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. एनटीएस के माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन तथा बंधुआ मजदूरी उन्मूलन पर 50 हजार रुपये दिया जाता है. मौके पर 170 श्रमिकों का निबंधन किया गया. इसके अलावे मजदूरों के बच्चांे को छात्रवृत्ति दी गयी. कार्यक्रम में चोला मंडलम बीमा कंपनी के द्वारा यदुनंदन तिवारी के नेतृत्व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.सिटी ट्रस्ट एवं नारायणी अस्पताल रांची के चिकित्सकों मजदूरों के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की. इस अवसर पर प्रभारी लोक अभियोजक जब्बाद हुसैन, अनमोल सुरीन, धनिक गुडि़या, श्रम अधीक्षक सामुएल डांग, बीडीओ विनय मनीष लकड़ा, सीओ कानूराम नाग, सौरभ आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अपने अधिकार के लिए जागरूक बनें मजदूर :सुरेंद्र शर्मा….ओके
-170 मजदूरों का हुआ निबंधनखूंटी. विश्व मजदूर दिवस पर श्रम भवन कमंता में श्रम शक्ति पहचान अभियान के तहत झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुरेंद्र शर्मा ने विधिवत किया. मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि असंगठित मजदूरों के हक और अधिकार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement