Advertisement
सब्जी बाजार बंद, एसएसपी से शिकायत
रांची : सीएमपीडीआइ के सामने लगनेवाले सब्जी बाजार में बुधवार को हुई तोड़फोड़ व दुकानदारों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में गुरुवार को सब्जी बाजार को बंद रखा गया. इस मामले में गुरुवार को दुकानदार संघ के लोग वरीय पुलिस अधिकारियों से भी मिले घटना की शिकायत की. एसएसपी को उन्होंने बताया कि […]
रांची : सीएमपीडीआइ के सामने लगनेवाले सब्जी बाजार में बुधवार को हुई तोड़फोड़ व दुकानदारों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में गुरुवार को सब्जी बाजार को बंद रखा गया. इस मामले में गुरुवार को दुकानदार संघ के लोग वरीय पुलिस अधिकारियों से भी मिले घटना की शिकायत की.
एसएसपी को उन्होंने बताया कि आये दिन चंदवे, टिकली टोली व गोंदा टाउन के आवारा किस्म के युवक बाजार में आकर महिला के साथ छेड़खानी करते हैं. विरोध करने पर दुकानदारों के साथ मारपीट करते हैं. दुकानदारों ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग की.
इधर, बुधवार को मारपीट व तोड़ फोड़ करने वाले छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इनमें चंदवे निवासी बबलू खान, मिसिर गोंदा निवासी मनोरंजन सेनापति व गांधीनगर निवासी सन्नी पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
69 सिविल जजों की नियुक्ति: रांची. सरकार ने झारखंड न्यायिक सेवा में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर 69 की नियुक्ति अस्थायी तौर पर की है. पदस्थापन के बाद योगदान की तिथि से उन्हें नियुक्त किया गया है. इसके लिए जेपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित की गयी थी. उसकी अनुशंसा के आलोक में झारखंड न्यायिक सेवा (भरती) नियमावली 2004 के तहत नियुक्ति की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement