36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़मू में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव में साईं मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हो गया. वाराणसी से आये आचार्यो के सान्निध्य में विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने साईं मंदिर का उदघाटन किया. उन्होंने मंदिर में पूजा करने के बाद साईं मंदिर की परिक्रमा की एवं […]

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव में साईं मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हो गया. वाराणसी से आये आचार्यो के सान्निध्य में विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन किया गया.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने साईं मंदिर का उदघाटन किया. उन्होंने मंदिर में पूजा करने के बाद साईं मंदिर की परिक्रमा की एवं मत्था टेका. पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद साईं भक्तों एवं ग्रामीणों से बातचीत की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि साईं मंदिर के निर्माण से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस क्षेत्र में मौजूद भवानी शंकर मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, तिरू फॉल सहित अन्य स्थलों का सुन्दरीकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिठोरिया से राय, रातू से खलारी एवं बुढ़मू से उमेडंडा पथ का निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में टेन प्लस टु की शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि आनेवाले पांच वर्षो में पूरे झारखंड में सड़कों एंव रेलवे लाइन का विस्तार किया जायेगा, जिससे झारखंड में किसानों को बेहतर सुविधा मिलेगी एवं ग्रामीण क्षेत्र में उद्योगों का विस्तार होगा.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावे स्थानीय विधायक डॉ जीतू चरण राम, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी, गृह सचिव एनएन पांडेय, पथ सचिव राजबाला वर्मा, सीमा शर्मा, अजयनाथ शाहदेव, रामजीत गंझू, प्रमुख रामेश्वर पाहन, भाजपा के स्वामी देवेंद्र प्रकाश के अलावे सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए और पूजा-अर्चना की.
कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था ग्रामीण एसपी खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी, पूर्व डीएसपी राधा प्रेम किशोर, थाना प्रभारी चुनवा उरांव पूरे दल बल के साथ संभाले हुए थे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आचार्य संजय तिवारी, उपाचार्य सोनू कुमार पांडेय, विनयमनी उपाध्याय, राम मिश्र, मृत्युंजय मिश्र, राधारमण उपाध्याय, राधारमण पांडेय सहित 11 आचार्यो के सान्निध्य में संपन्न कराया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में साईं सेवा ट्रस्ट की सराहनीय भूमिका रही.
रातू-ठाकुरगांव मुख्य पथ की हुई मरम्मत
28 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया और 29 अप्रैल को रातू-ठाकुरगांव मुख्य पथ की मरम्मत का कार्य आरंभ हुआ और उसी दिन पूर्ण हो गया. ग्रामीण हतप्रभ थे कि जिस सड़क की मरम्मती की मांग पिछले दो सालों से की जा रही थी, वह साईं मंदिर की कलश यात्रा आरंभ होने के एक दिन बाद 29 अप्रैल को आरंभ हुआ और पूर्ण भी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें