27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी का तापमान चढ़ा

इटखोरी. गुरुवार को प्रखंड का तापमान अचानक बढ़ गया. चिलचिलाती धूप का एहसास लोगों को हुआ. गरमी बढ़ने से जन जीवन प्रभावित हुआ है. सड़क पर वीरानी छायी रही. अधिकतर व्यक्ति घरों में दुबके रहे. तापमान बढ़ते ही शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गयी है.अभियान का समापनइटखोरी. विद्यालय चलें, चलाये अभियान गुरुवार को समाप्त […]

इटखोरी. गुरुवार को प्रखंड का तापमान अचानक बढ़ गया. चिलचिलाती धूप का एहसास लोगों को हुआ. गरमी बढ़ने से जन जीवन प्रभावित हुआ है. सड़क पर वीरानी छायी रही. अधिकतर व्यक्ति घरों में दुबके रहे. तापमान बढ़ते ही शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गयी है.अभियान का समापनइटखोरी. विद्यालय चलें, चलाये अभियान गुरुवार को समाप्त हो गया. अभियान समाप्त होने पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने राहत महसूस किया है. शाम चार बजे के बाद सभी शिक्षकों का चेहरा खुशी से खिला हुआ था. ज्ञात हो कि अभियान के तहत शिक्षकों को 10-4 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना पड़ता था. साथ अनामांकित बच्चों का नामांकन करना अनिवार्य था.दो दिन में 92 जोड़ों की शादीइटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में दो दिन के दौरान 92 जोड़ा वर-वधूओं की शादी संपन्न हुई. इस मौके पर मंदिर परिसर में लोगों की काफी भीड़ रही. मंदिर में रात एवं दिन का फर्क समाप्त हो गया है. चारों तरफ बत्तियों से प्रकाशमय है. विवाह के गीतों से माता का दरबार गूंज रहा है.लाइनमैन की कमीइटखोरी. इटखोरी फीडर में लाइनमैन की कमी के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. मात्र एक लाइनमैन संजय दांगी (कारू) कार्यरत है. एक लाइनमैन के भरोसे इटखोरी फीडर है. स्थानीय उपभोक्ताओं ने आवश्यकतानुसार लाइनमैन बहाल करने की मांग फ्रेंचाइजी माइनॉरिटी वे२ल्फेयर सोसाइटी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें