24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आज की जरूरत

स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोहनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के भोजपुर ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में स्कूल चलें, चलायें अभियान के अंतिम दिन बच्चों के विद्यालय में नियमित उपस्थिति के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवशंकर प्रसाद व विद्यालय प्रबंधन समिति के […]

स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोहनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के भोजपुर ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में स्कूल चलें, चलायें अभियान के अंतिम दिन बच्चों के विद्यालय में नियमित उपस्थिति के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवशंकर प्रसाद व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुष्पा देवी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह में उपस्थित अतिथियों के सम्मान में प्रतिमा कुमारी, नंदिनी व रेणु ने स्वागत गीत खिलने लगे हैं जिनके सितारे… गीत प्रस्तुत किया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्कूल चलें, चलायें अभियान से ही शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन संभव हो सका है. नामांकन के बाद बच्चों के ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान देना है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि हम अपनी टीम के साथ मिल कर विद्यालय नहीं आनेवाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने प्रतिदिन विद्यालय आने व आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने का शपथ लिया. बाल संसद के अध्यक्ष सुमंत कुमार शर्मा ने सभी बच्चों को शपथ दिलायी. मौके पर पूर्व मुखिया रामकेश यादव, अमर साव, सुनील शर्मा, सविता देवी, सुशीला देवी, अनिता देवी, ललिता कुंवर, कमलेश यादव, संजय गुप्ता, शिक्षक महेश विश्वकर्मा, राम स्वरूप राम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें