36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी का केस दर्ज कर गायब हुआ बिल्डर

रांची : डोरंडा थाने में जमीन विवाद को लेकर महिला रीना सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करवा कर बिल्डर सिद्धेश्वर सिंह चौबे पुलिस की नजर में गायब हैं. दर्ज शिकायत में बिल्डर ने अपना पता अशोक नगर रोड नंबर चार बताया था, लेकिन केस का अनुसंधानक जब बिल्डर का बयान लेने […]

रांची : डोरंडा थाने में जमीन विवाद को लेकर महिला रीना सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करवा कर बिल्डर सिद्धेश्वर सिंह चौबे पुलिस की नजर में गायब हैं. दर्ज शिकायत में बिल्डर ने अपना पता अशोक नगर रोड नंबर चार बताया था, लेकिन केस का अनुसंधानक जब बिल्डर का बयान लेने उस पते पर पहुंचे, तो वहां उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला.
स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि सिद्धेश्वर चौबे वहीं रहते थे, लेकिन वर्तमान में उन्हें उनकी जानकारी नहीं है. दारोगा ने बताया कि केस में बिल्डर से जानकारी के साथ बयान लेना जरूरी है.
यदि शिकायतकर्ता ही केस दर्ज कराने के बाद गायब हो जाये, तब इस स्थिति में पुलिस आरोपी के खिलाफ कैसे कार्रवाई करेगी. पुलिस केस का अनुसंधान बंद कर न्यायालय में रिपोर्ट भेज देगी.
दारोगा खुर्शीद आलम ने बताया कि कोर्ट से प्राप्त सिद्धेश्वर सिंह चौबे की शिकायतवाद के आधार पर डोरंडा थाने में मामला दर्ज किया गया था. दारोगा ने बताया कि शिकायत में दो गवाहों का नाम भी पुलिस को उपलब्ध करायी गयी थी. दोनों गवाहों से संपर्क करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि वे मामले के संबंध में कुछ भी नहीं जानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें