24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू राय ने केंद्र से मांगे दो सौ करोड़

छह जून को रांची आयेंगे रामविलासखाद्य सुरक्षा तैयारियों की करेंगे समीक्षावरीय संवाददाता रांचीकेंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान खाद्य सुरक्षा कानून की तैयारियों की समीक्षा के लिए छह जून को रांची आयेंगे. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने श्री पासवान से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात की. श्री पासवान के संसद स्थित कार्यालय […]

छह जून को रांची आयेंगे रामविलासखाद्य सुरक्षा तैयारियों की करेंगे समीक्षावरीय संवाददाता रांचीकेंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान खाद्य सुरक्षा कानून की तैयारियों की समीक्षा के लिए छह जून को रांची आयेंगे. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने श्री पासवान से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात की. श्री पासवान के संसद स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री राय ने झारखंड में जनवितरण प्रणाली की स्थिति की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया. श्री राय ने झारखंड में अनाज की भंडारण क्षमता बढ़ाने तथा किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है. उन्होंने राज्य में एफसीआइ का ढांचा मजबूत करने पर भी जोर दिया. श्री राय से चर्चा के क्रम में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने हर संभव सहायता करने तथा छह जून को रांची आने का आश्वासन दिया है. इस दौरान श्री पासवान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 को झारखंड में लागू करने के साथ ही भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. झारखंड को मिल रहे अनाज की अनियमितता दूर करने संबंधी मामले में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है. श्री राय ने केंद्रीय मंत्री के साथ हुई मुलाकात को काफी संतोषप्रद बताते हुए कहा है कि श्री पासवान के झारखंड आगमन से राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने और जनवितरण प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें