रांची . रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(रियाडा) की इरबा स्थित 114.06 एकड़ भूमि की बिक्री कुछ जमीन माफियाओं ने कर दी है. इस पर रियाडा के एमडी दीपंकर पंडा ने कड़ा एतराज जताते हुए उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में तत्काल निबंधन रद्द करने और रियाडा को भूमि वापस करने की मांग की गयी है. पत्र में लिखा गया है कि 114.06 एकड़ भूमि का अधिग्रहण 16.11.1983 को किया गया था. इसके एवज में 21 लाख रुपये मुआवजे का भुगतान 28.1.1986 को किया गया था. एमडी ने लिखा है कि उन्हें सूचना मिली है कि इस भूमि का क्रय विक्रय किया जा रहा है तथा भूमि का निबंधन भी निबंधन कार्यालय में कराया गया है. एमडी ने डीसी से अनुरोध किया है कि अधिग्रहित भूमि के निबंधन की जांच करा कर निरस्त किया जाये तथा निबंधन कार्यालय को निर्देश दिया जाये कि भविष्य में रियाडा की भूमि का अवैध रूप से निबंधन नहीं हो सके. गौरतलब है कि इस भूमि का अधिग्रहण प्रारंभ में संजय गांधी स्पिनिंग मिल खोलने के लिए हुआ था. पर कुछ तकनीकी कारणों से मिल की स्थापना नहीं हो सकी थी. इसके बाद इस भूमि पर झारखंड सरकार ने सिल्क पार्क बनाने की योजना की मंजूरी दी है. साथ ही शेष बची भूमि पर रियाडा द्वारा इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की योजना है.
BREAKING NEWS
रियाडा की जमीन माफियाओं ने बेची, एमडी ने जताया एतराज
रांची . रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(रियाडा) की इरबा स्थित 114.06 एकड़ भूमि की बिक्री कुछ जमीन माफियाओं ने कर दी है. इस पर रियाडा के एमडी दीपंकर पंडा ने कड़ा एतराज जताते हुए उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में तत्काल निबंधन रद्द करने और रियाडा को भूमि वापस करने की मांग की गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement