वरीय संवाददातारांची : राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्र ने कार्यों में लापरवाही बरतने और गैर जिम्मेवार पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कहा है कि लाभुक और सहिया के प्रोत्साहन राशि में लापरवाही बरतने या प्रोत्साहन राशि नहीं देने की स्थिति में दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाये. आरसीएच सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रजनन स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री मिश्र ने जिलों में काउंसेलर की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रजनन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के लिए राज्य में स्थितियों, उपलब्धियों, गतिविधियों, वित्तीय खर्च की स्थिति और चालू वित्तीय वर्ष की कार्य योजना की समीक्षा की. मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य और सामुदायिक उत्प्रेरण कोषांग की जानकारी ली. श्री मिश्र ने सरकार और गैर सरकारी चिकित्सकों का इमपैनलमेंट डिस्ट्रिक क्वालिटी अश्योरेंस कमेटी द्वारा करने का निर्देश दिया. सेवा प्रदाताओं के कार्यों की माहवार समीक्षा के लिए कहा. सहिया द्वारा कंडोम, गर्भ निरोधक गोली और आपातकालीन गोली के वितरण का प्रचार-प्रसार कर योग्य दंपति को इससे लाभांवित करने का निर्देश दिया. बैठक में डॉ रमेश प्रसाद, डॉ एके चौधरी, डॉ राज मोहन, डॉ एडीएन प्रसाद, अकाई मिंज, गुंजन खलखो, शांतना कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गैर जिम्मेवार पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें : निदेशक प्रमुख
वरीय संवाददातारांची : राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्र ने कार्यों में लापरवाही बरतने और गैर जिम्मेवार पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कहा है कि लाभुक और सहिया के प्रोत्साहन राशि में लापरवाही बरतने या प्रोत्साहन राशि नहीं देने की स्थिति में दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement