Advertisement
पुलिस की पहल पर हुई शादी
तमाड़ : थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में एक प्रेमी युगल की शादी करा दी गयी. बताया जा रहा है कि बुरूडीह निवासी दिलीप मुंडा व दिउड़ी गांव निवासी शोभा कुमारी के बीच दो साल से प्रेम संबंध था. एक साल पहले शोभा कुमारी की शादी कहीं तय कर दी गयी. उस वक्त […]
तमाड़ : थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में एक प्रेमी युगल की शादी करा दी गयी. बताया जा रहा है कि बुरूडीह निवासी दिलीप मुंडा व दिउड़ी गांव निवासी शोभा कुमारी के बीच दो साल से प्रेम संबंध था. एक साल पहले शोभा कुमारी की शादी कहीं तय कर दी गयी.
उस वक्त दिलीप ने शादी करने की बात कह उसकी शादी तोड़वा दी. इसी दौरान दिलीप मुंडा की शादी अड़की के चैनपुर गांव में किसी से तय होगी. इसकी सूचना मिलते ही शोभा रविवार को थाना पहुंची और दिलीप से शादी करा देने की गुहार लगायी. इसके बाद थाना प्रभारी संचमान तमाग ने थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में सभी की सहमति से दोनों की शादी करा दी. मौके पर दोनों पक्ष के अभिभावक सहित सीआरपीएफ के डीएसपी अंशुमन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement