कैप्शन …कव्वाली पेश करते कव्वाल.अनजान शाह दाता के सालाना उर्स पर कव्वाली का आयोजनमुंबई की हिना नाज व सलीम माजिद ने जमाया रंगप्रतिनिधि, महुआडांड़नगरप्रतापपुर स्थित अनजान शाह दाता के मजार पर सालाना उर्स को लेकर रविवार की रात कव्वाली का आयोजन किया गया. कव्वाली में मुंबई की हिना नाज का मुकाबला वहीं के सलीम माजिद के बीच हुआ. हिना नाज ने अनजान शाह दाता के नाम पर कसीदे पढ़े. उन्होंने अनजान शाह दाता बिगड़ी हुई तकदीर बना दो, आंखों में अपने प्यार की तसवीर बना दो… के साथ कव्वाली की शुरुआत की. तदुपरांत मंदिर से मुसलमान परेशान नहीं हैं, मसजिद से हिंदू को कोई नुकसान नहीं है, जो आपस में लड़ाये वो इनसान नहीं है…, दिने नबी जो भी चलेगा, अल्लाह पाक पार करेगा, कहना तू मेरा मान मोहम्मद पे हो जा कुरबान…गाकर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया. वहीं मरजी नहीं चलती, जब चलती है उसकी तो किसी की नहीं चलती…, चलते हैं फकीरों के सहारे शहंशाह… गाकर भरपूर ताली बटोरी. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो मुस्तकीम, पीला बाबा, पूर्व सदर सज्जाद आजाद एवं हयुम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. आयोजन को सफल बनाने में उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो मुस्तकीम, शरफ इस्तियाक, रानु, नुरूल, खुर्शीद, ताज, हमीद आजाद, हयुम, नसीम आदि का सराहनीय योगदान रहा.
BREAKING NEWS
…जो आपस में लड़ाये वो इनसान नहीं है
कैप्शन …कव्वाली पेश करते कव्वाल.अनजान शाह दाता के सालाना उर्स पर कव्वाली का आयोजनमुंबई की हिना नाज व सलीम माजिद ने जमाया रंगप्रतिनिधि, महुआडांड़नगरप्रतापपुर स्थित अनजान शाह दाता के मजार पर सालाना उर्स को लेकर रविवार की रात कव्वाली का आयोजन किया गया. कव्वाली में मुंबई की हिना नाज का मुकाबला वहीं के सलीम माजिद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement