इस बीच तरह-तरह की अफवाह भी फैलती रही. हालांकि इस झटके से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. इसे नेपाल (लामगुंज) में रविवार को 12.39 बजे आये भूकंप के झटके का असर माना जा रहा है. नेपाल में 12.39 बजे भूकंप का दूसरा बड़ा झटका आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.9 आंकी गयी. इसका असर झारखंड के धनबाद, देवघर, कोडरमा सहित बिहार के कई जिलों में भी पड़ा. इसके बाद रात करीब 9.56 बजे भी रांची में भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस भूकंप का केंद्र बिंदू असम के नौगांव में बताया जा रहा है.
Advertisement
रांची व आसपास के इलाके में फिर भूकंप के झटके
रांची: राजधानी में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. रांची व इसके आसपास इलाके में रविवार को दिन के 12.39.08 बजे भूकंप के झटके आये. यह 10-12 सेकेंड के लिए था. बताया जा रहा है कि रांची में जो झटके महसूस किये गये, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब […]
रांची: राजधानी में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. रांची व इसके आसपास इलाके में रविवार को दिन के 12.39.08 बजे भूकंप के झटके आये. यह 10-12 सेकेंड के लिए था. बताया जा रहा है कि रांची में जो झटके महसूस किये गये, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 3.00 आंकी गयी है. इस घटना के बाद शहर में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये. खास कर बहुमंजिली इमारतों में रहने वाले बाहर आ गये. झटके के बाद लोग सहमे हुए दिखे. लोग मोबाइल व अन्य माध्यमों से एक-दूसरे से संपर्क करते रहे.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के भौतिकी सह मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने बताया कि बड़े भूकंप के बाद 24 से 48 घंटे तक छोटे-छोटे झटके (ऑफ्टर शॉक) आ सकते हैं. यह उसी का असर है, हालांकि नेपाल में कल जो भूकंप आया था, उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल में 7.9 आंकी गयी थी. इसके बाद से लगातार झटके आ रहे थे. आज जो झटका (6.9) आया, वह ऑफ्टर शॉक नहीं, बल्कि बड़ा झटका था. ऐसे में इसे फ्रेश झटका कहा जा सकता है. डॉ बदूद ने बताया कि भूकंप के बारे में पूर्वानुमान नहीं किया जा सकता है, पर बड़े झटके के बाद छोटे झटके होते हैं.
दहशत में नहीं रहें
डॉ बदूद ने कहा भूकंप को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलायी जा रही है. सोशल मीडिया में भी तरह-तरह की बातें चल रही हैं. यह सब पूरी तरह से अफवाह है. हां लोगों को भूकंप के बड़े झटके के बाद 24 से 48 घंटे तक सावधान रहने की जरूरत है. मैदान की तरफ रहें. घर में हों और झटके आये, तो टेबल के नीचे घुस कर अपनी सुरक्षा की जा सकती है. लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करें.
भूकंप पीड़ितों के लिए प्रार्थना
रांची. राजधानी के विभिन्न गिरजाघरों की रविवारीय आराधना में नेपाल व भारत के विभिन्न इलाकों में आये भूकंप में मृत लोगों को श्रद्घांजलि दी गयी. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गयी़ जीएल चर्च में आराधना विधि की अगुवाई बिशप जॉनसन लकड़ा व बिशप सीडी जोजो ने की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement