नीलामी के पूर्व ही विभिन्न घाटों से हो रहा है उठाव फोटो-26 डालपीएच-5कै प्सन-बालू उठाते जेसीबीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.कायदे से अभी बालू का उठाव गैर कानूनी है, क्योंकि अभी तक बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है. नीलामी की प्रक्रिया शुरू है, इसके लिए रविवार को निविदा भी निकला है. लेकिन नीलामी के पूर्व ही धड़ल्ले से बालू का उठाव विभिन्न घाटों से हो रहा है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. बालू का उठाव किस कदर हो रहा है, इसका नजारा सदर प्रखंड के अमानत नदी में देखा जा सकता है. यहां बालू उठाव के लिए न सिर्फ ट्रैक्टर व ट्रक लगे हैं, बल्कि जेसीबी व हाइवा का भी प्रयोग हो रहा है. इतना ही नहीं बालू उठाव के लिए जाने वाले वाहन बालू में न फंसे, इसके लिए मोरम डाल कर पथ भी बना दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम पिछले एक माह से चल रहा है. बालू उठाव के लिए जेसीबी और हाइवा लगाया गया है. जो बालू का उठाव हो रहा है, उसे सड़क निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है. अमानत नदी एनएच-75 पर स्थित है, इसके बावजूद कोई रोकने वाला नहीं है. सरकारी सूत्रों की माने तो अभी बालू का जो उठाव हो रहा है, वह कानून की दृष्टिकोण से गलत है. इसे रोकने की जिम्मेवारी खनन व स्थानीय पुलिस की है. इधर चर्चा है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से ही बालू उठाव हो रहा है. बहरहाल मामला चाहे जो कुछ भी हो, लेकिन बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है. इसके लिए जिम्मेवार चाहे जो हो.
BREAKING NEWS
जेसीबी से हो रहा है बालू का उठाव
नीलामी के पूर्व ही विभिन्न घाटों से हो रहा है उठाव फोटो-26 डालपीएच-5कै प्सन-बालू उठाते जेसीबीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.कायदे से अभी बालू का उठाव गैर कानूनी है, क्योंकि अभी तक बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है. नीलामी की प्रक्रिया शुरू है, इसके लिए रविवार को निविदा भी निकला है. लेकिन नीलामी के पूर्व ही धड़ल्ले से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement