35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण भूकंप के बाद अब बुनियादी सुविधाओं की चुनौती

आसमान के नीचे गुजर रही रात एजेंसियां, काठमांडू नेपाल में हजारों की जान लील लेनेवाले भूकंप से बचे लोगों के सामने अब आश्रय, भोजन और साफ स्वच्छता की बुनियादी जरूरतों को पूरा किये जाने की चुनौती है. हिमालय की गोद में बसे इस देश को 7.9 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने हिला कर रख दिया. […]

आसमान के नीचे गुजर रही रात एजेंसियां, काठमांडू नेपाल में हजारों की जान लील लेनेवाले भूकंप से बचे लोगों के सामने अब आश्रय, भोजन और साफ स्वच्छता की बुनियादी जरूरतों को पूरा किये जाने की चुनौती है. हिमालय की गोद में बसे इस देश को 7.9 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने हिला कर रख दिया. सड़कों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयी है और पुराने भवनों के कारण ढह जाने के कारण हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा. इस वजह से खुले आसमान के नीचे लोगों को सर्द रात गुजारनी पड़ी. बाद में भी हल्के झटके आते रहने के कारण लोग सो भी नहीं पाये. कई कामगारों सहित बड़ी संख्या में यहां आये भारतीयों ने कहा कि उन्हें भोजन और साफ-सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोलकाता से यहां आये एक श्रमिक ने कहा, ‘शनिवार को जो हुआ उसे देख कर हम स्तब्ध हैं. यह बेहद दुखद है. भोजन पानी नहीं रहने के कारण मेरा पूरा परिवार दिक्कतों का सामना कर रहा है और लगभग सारी दुकानें बंद है. कम से कम 500-1,000 कामगार यहां आये हैं और हां, अब हम वापस जाना चाहते हैं. पता नहीं हम कैसे घर लौटेंगे. बिजली नहीं रहने के कारण कोई सूचना नहीं है. हम जानते हैं कि भारत से बचाव के लिए कुछ विमान आये है. हम वहां तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और फिर घर चले जायेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें