Advertisement
सरकार अब जनता से सीधा संवाद करेगी, जनसंवाद केंद्र का उदघाटन एक मई को
मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर कांके रोड स्थित सूचना भवन में जनसंवाद केंद्र की स्थापना की गयी है. इसका उदघाटन एक मई को मुख्यमंत्री करेंगे. पीआरडी के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से सरकार अब सीधे जनता से संवाद करेगी. इसके लिए एक […]
मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर कांके रोड स्थित सूचना भवन में जनसंवाद केंद्र की स्थापना की गयी है. इसका उदघाटन एक मई को मुख्यमंत्री करेंगे. पीआरडी के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से सरकार अब सीधे जनता से संवाद करेगी.
इसके लिए एक सेंटर सूचना भवन में खोला गया है. जहां से ग्रामीण इलाकों के वैसे लोग जिनके पास मोबाइल है, उन्हें फोन किया जायेगा. उनसे पूछा जायेगा कि उनकी क्या समस्या है. वह गांव के विकास में क्या चाहते हैं. संबंधित व्यक्ति के सुझावों को रिकार्ड किया जायेगा. उसके अनुरूप सरकार काम करेगी.
निदेशक ने बताया कि मान लें कि कोई कहता है कि उनके गांव में सड़क की जरूरत है. तब सरकार संबंधित विभाग को वहां सड़क बनाने का निर्देश देगी. कोई कहता है कि चेक डैम इस जगह पर बनना चाहिए, तो तकनीकी टीम जाकर वहां अध्ययन करेगी और लोगों के अनुरूप काम करेगी. मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि गांव की योजना गांव वाले ही बनायेंगे.
किसी को पेंशन नहीं मिल रही है या अन्य कोई समस्या है या चापानल खराब है, सरकार सीधे संवाद करेगी. इसके लिए मोबाइल कंपनियों से पहले ही झारखंड के मोबाइलधारकों का नंबर लिया जा चुका है. श्री पांडेय ने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम एक जिले के सौ लोगों को फोन किया जायेगा. यह क्रम चलता रहेगा. सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक जनता तक पहुंचा जाये.
शिकायतों की होगी नियमित समीक्षा
श्री पांडेय ने बताया कि जनता के फीड बैक की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा होगी. उस पर क्या कार्रवाई हुई, इससे जनता को अवगत भी कराया जायेगा. हर 15 दिन पर मुख्यमंत्री के सचिव समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री भी महीने में एक बार समीक्षा करेंगे. इसके अलावा प्रत्येक गांव के मुखिया, शिक्षक, वार्ड काउंसलर, सहिया से भी बात की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement