रांची: भारतीय जनता पार्टी की झारखंड प्रदेश इकाई पार्टी के प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को दिसंबर के प्रथम सप्ताह में रांची बुलाने की तैयारी कर रही है और यहां उनकी रैली तथा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में इस बात का खुलासा किया.
मुंडा ने कहा कि भाजपा बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को पूर्ण सक्रिय करने के अभियान में जुट गयी है और अगले दो माह में पार्टी पूरी तरह चुनावी रंग में रंग जायेगी. दीपक प्रकाश ने बताया कि समस्त झारखंड प्रदेश में चौबीस हजार बूथ हैं और पार्टी पहले चरण में लगभग 18 हजार बूथों पर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को पूरी तरह सक्रिय करने में जुट गयी है. इसके लिए पार्टी के नेता प्रत्येक प्रखंड में बूथों के कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे और फिर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उनकी समस्याओं को जानकर उनका निराकरण करेंगे.