Advertisement
स्वास्थ्य सचिव ने दवा उपलब्धता व अन्य मुद्दों की समीक्षा की
रांची : आइपीएच सभागार नामकुम में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी. विभागीय सचिव के विद्यासागर ने कुल 13 बिंदुओं पर समीक्षा की. इनमें प्रमुख रूप से वित्तीय वर्ष 2014-15 में दवाओं के आवंटन तथा जिला अस्पतालों में इसकी उपलब्धता, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में बहाली की स्थिति, विभिन्न जिलों में कुत्ता […]
रांची : आइपीएच सभागार नामकुम में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी. विभागीय सचिव के विद्यासागर ने कुल 13 बिंदुओं पर समीक्षा की.
इनमें प्रमुख रूप से वित्तीय वर्ष 2014-15 में दवाओं के आवंटन तथा जिला अस्पतालों में इसकी उपलब्धता, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में बहाली की स्थिति, विभिन्न जिलों में कुत्ता काटने से रैबीज पीड़ितों की कुल संख्या व इस आधार पर राशि की आवश्यकता, डॉक्टरों के स्थानांतरण आदेश के अनुपालन की स्थिति, अनुबंधित एएनएम के स्थायीकरण संबंधी प्रतिवेदन, स्वच्छ भारत अभियान की स्थिति तथा नये भवन निर्माण की स्थिति व इसके पूर्ण होने तथा उदघाटन की समय सीमा जैसे मुद्दे शामिल हैं.
सचिव ने सभी सिविल सजर्नों से उनके जिलों में किये गये कार्य की विवरणी देने को कहा है. सिविल सजर्नों को यह भी कहा गया कि उनके जिले में साल भर मुफ्त दवा देने के लिए कितनी दवाओं की जरूरत होगी तथा इसमें कितने पैसे खर्च होंगे, इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर दें.
इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2014-15 के कुल खर्च तथा बची हुई राशि का ब्योरा भी 15 मई तक मांगा गया है. समीक्षा बैठक के दौरान सचिव ने कहा कि काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर मूल्यांकन के आधार पर कार्रवाई होगी. बैठक में निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ सुमंत मिश्र व विभागीय अधिकारियों सहित निदेशालय के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement