27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवा सौ भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें सही : एएससीआइ

नयी दिल्ली. विज्ञापन उद्योग पर नजर रखनेवाले एएससीआइ ने आइडिया सेलुलर, डाबर, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) कंज्यूमर और हेइंज जैसी कंपनियों के 125 भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें सही पायी हैं. ये विज्ञापन इस साल फरवरी के हैं. भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआइ) की ग्राहक शिकायत परिषद (सीसीसी) को फरवरी के दौरान 167 शिकायतें मिलीं और अधिकतम […]

नयी दिल्ली. विज्ञापन उद्योग पर नजर रखनेवाले एएससीआइ ने आइडिया सेलुलर, डाबर, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) कंज्यूमर और हेइंज जैसी कंपनियों के 125 भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें सही पायी हैं. ये विज्ञापन इस साल फरवरी के हैं. भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआइ) की ग्राहक शिकायत परिषद (सीसीसी) को फरवरी के दौरान 167 शिकायतें मिलीं और अधिकतम 73 शिकायतें पर्सनल एवं हेल्थकेयर वर्ग में भ्रामक विज्ञापनों को लेकर थीं, जो सही पायी गयीं. परिषद ने आइडिया सेल्यूलर के विज्ञापन के खिलाफ शिकायत को सही ठहराया, जिसमें हरियाणा की लड़कियों को पढ़ने के लिए घर से बाहर नहीं जाने देने की प्रथा दिखा कर हरियाणा की प्रतिष्ठा धूमिल की गयी है. इसी तरह, हेइंज इंडिया के ‘ग्लूकॉन डी- वोल्ट’ के विज्ञापन में बच्चों को टैबलेट हवा में उछाल कर उसे सीधे मुंह से पकड़ते हुए दिखाया गया है, जो एक खतरनाक प्रयास है. बच्चे इसकी नकल करने को प्रेरित हो सकते हैं. वहीं, हॉर्लिक्स के विज्ञापन में दिखाया गया कि परीक्षा के समय हॉर्लिक्स का सेवन करने से एकाग्रता बढ़ती है. दूसरी ओर, डाबर के विज्ञापन में दावा किया गया है कि डाबर च्यवनप्राश प्रतिरोधक क्षमता तीन गुना कर देता है, जिससे बच्चे अंदर से मजबूत होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें