27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिन से चापानल खराब

फोटो : 1 प्रेमनगर में खराब चापानल इटखोरी. प्रेमनगर भुइयां टोला में पेयजल की किल्लत हो गयी है. 20 दिन से चापानल खराब है. पीएचइडी के कर्मियों को सूचना देने के बाद भी चापानल की मरम्मत नहीं की गयी. ग्रामीण बजरंगी भुइयां ने कहा कि 23 दिन पहले चापानल की मरम्मत की गयी थी. तीन […]

फोटो : 1 प्रेमनगर में खराब चापानल इटखोरी. प्रेमनगर भुइयां टोला में पेयजल की किल्लत हो गयी है. 20 दिन से चापानल खराब है. पीएचइडी के कर्मियों को सूचना देने के बाद भी चापानल की मरम्मत नहीं की गयी. ग्रामीण बजरंगी भुइयां ने कहा कि 23 दिन पहले चापानल की मरम्मत की गयी थी. तीन दिन तक पानी निकला, उसके बाद फिर खराब हो गया. मीना देवी व पद्धु भुइयां ने कहा कि हमलोगों को आधा किमी दूर कुआं से पानी लाना पड़ता है. चापानल मरम्मत के लिए कई बार कहा, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. पानी के लिए भटकना पड़ता है. ज्ञात हो कि पीएचइडी कार्यालय में विभागीय कर्मियों के नहीं रहने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. बाजार में चार दिन से पानी नहीं : बाजार क्षेत्र में चार दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है. ऑपरेटर वकील ने कहा कि गिलेन सूता टूटने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. शीघ्र ही मरम्मत कर पानी की आपूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें