फोटो १५ जानकारी देते कमांडेंट रबींद्र भगत.खूंटी : सीआरपीएफ 94 बटालियन व झारखंड जगुवार की टीम ने गुरुवार को सर्च अभियान चलाया. अभियान के क्रम में पश्चिम सिंहभूम जिला के गोइलकेरा प्रखंड के पंडूवा गांव से जवानों को 25 किलो का दो शक्तिशाली लैंडमाइंस मिला. वहीं तलाशी अभियान में मोर्टार मंे प्रयुक्त होनेवाले छह एचइ बम, वायरलेस सेट, कारतूस और जेनरेटर आदि भी बरामद किये गये हैं. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट रवींद्र भगत के निर्देश पर उक्त टीम ने माओवादियों की खोज में पश्चिम सिंहभूम जिले के पंडूवा समेत बांदू, बारिंग, लेबेद व बारजो आदि गांवों में 21 अप्रैल को सर्च अभियान चलाया था. 22 अप्रैल की शाम पुलिस भाकपा माओवादी के पंडूवा क्षेत्र के एरिया कमांडर इस्माइल कंडुलना के घर पहुंची, लेकिन वह फरार मिला. इसके बाद पुलिस ने मेटल के डिटेक्टर से घर व परिसर की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में जमीन के अंदर छुपा कर रखे उक्त बम व कारतूस बरामद हुए. कमांडेंट रवींद्र भगत के अनुसार पहली बार उक्त क्षेत्र में शक्तिशाली लैंड माइंस बरामद किये गये हैं. बाद में विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया गया. अभियान में सीआरपीएफ सोदे कैंप के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार, अनिल टोप्पो, झारखंड जगुवार के डिप्टी कमांडेंट विजय शंकर सिंह समेत सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सर्च अभियान में 25 किलो का लैंड माइंस बरामद
फोटो १५ जानकारी देते कमांडेंट रबींद्र भगत.खूंटी : सीआरपीएफ 94 बटालियन व झारखंड जगुवार की टीम ने गुरुवार को सर्च अभियान चलाया. अभियान के क्रम में पश्चिम सिंहभूम जिला के गोइलकेरा प्रखंड के पंडूवा गांव से जवानों को 25 किलो का दो शक्तिशाली लैंडमाइंस मिला. वहीं तलाशी अभियान में मोर्टार मंे प्रयुक्त होनेवाले छह एचइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement