मर रहे हैं पशु, नहीं दिख रहे हैं चिकित्सक हैदरनगर, पलामू. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से प्रति दिन पशुओं की मौत हो रही है. कहने को तो अनुमंडल क्षेत्र में पशु चिकित्सालय हैं. मगर चिकित्सक एक भी नहीं है. पशु पालकों को देहाती इलाज से ही काम चलाना पड़ रहा है. परता पंचायत के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय, मोकहर पंचायत की मुखिया नजमा खातून, बडंडा पंचायत के मुखिया सुदर्शन राम, रामबांध पंचायत के मुखिया अबुनसर सिद्दीकी, मोहम्मगंज की मुखिया इंदू देवी समेत कई पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके पंचायत में अज्ञात बीमारी से पशुओं की आये दिन मौत हो रही है. इससे पशुुपालक परेशान हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को मोकहर कला के फकन राम व तौकीर की एक- एक गाय मर गयी. जबकि सिघना में शंकर यादव व लल्लू यादव की तीन गाय मरी है. अन्य पंचायतों में भी पशुुओं के मरने का सिलसिला जारी है. पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार हैदरनगर व मोहम्मदगंज में एक भी पशु चिकित्सक नहीं है. वर्षों से पद खाली चल रहा है. हुसैनाबाद में दो की जगह एक पशु चिकित्सक हैं. उन्हें किसी ने नहीं देखा. कर्मचारी भी उनके संबंध में कुछ नहीं बता पा रहे हैं. जानका२र बताते हैं कि हुसैनाबाद में एक पशु चिकित्सक है, जो महिला है. वह हुसैनाबाद 10-15 दिन पर एक दिन के लिए आती हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने तीनांे प्रखंड के बीडीओ, हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए चिकित्सक की व्यवस्था करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
ओके….हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में परेशान हैं पशुपालक
मर रहे हैं पशु, नहीं दिख रहे हैं चिकित्सक हैदरनगर, पलामू. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से प्रति दिन पशुओं की मौत हो रही है. कहने को तो अनुमंडल क्षेत्र में पशु चिकित्सालय हैं. मगर चिकित्सक एक भी नहीं है. पशु पालकों को देहाती इलाज से ही काम चलाना पड़ रहा है. परता पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement