35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएन त्रिपाठी के भाई ने की अवर सचिव के साथ मारपीट

रांची : श्रम विभाग के अवर सचिव ने गोपाल त्रिपाठी और उसके मित्र राहुल कुमार के खिलाफ डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दोनों पर गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. गोपाल त्रिपाठी पूर्व श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी के भाई बताये जाते हैं. श्रम विभाग के अवर सचिव सतीश कुमार […]

रांची : श्रम विभाग के अवर सचिव ने गोपाल त्रिपाठी और उसके मित्र राहुल कुमार के खिलाफ डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दोनों पर गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. गोपाल त्रिपाठी पूर्व श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी के भाई बताये जाते हैं.
श्रम विभाग के अवर सचिव सतीश कुमार की ओर से दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि गोपाल त्रिपाठी ने दिन के करीब 11.30 बजे उन्हें फोन कर गालियां दी.
इसके बाद वह अपने मित्र के साथ दोपहर करीब 1.30 बजे सचिवालय पहुंचे और उन्हें तलाशने लगे. सामना होने पर गोपाल व उसके मित्र ने उनके साथ मारपीट भी की. बताया जाता है इन विवादों का मुख्य कारण नीलामी में खरीदी गयी जिप्सी का नंबर बदलने को लेकर है.
गोपाल त्रिपाठी के मित्र ने 18 सितंबर 2014 को हुई नीलामी में 1.26 लाख रुपये में एक जिप्सी खरीदी थी. जिप्सी खरीदने के बाद से ही वह हरियाणा (एचआरयू-0269) के नंबर को बदल कर सरकार के स्तर से ही झारखंड में उसका रजिस्ट्रेशन कराने की मांग करते आ रहे हैं. ऐसा करने में विभाग द्वारा असमर्थता जताने पर वह अवर सचिव को धमकी देते रहते थे. बुधवार को उन्होंने पहले फोन पर गलियां दी और सचिवालय पहुंच कर मारपीट की.
इस मामले में पूर्व मंत्री के भाई के सहयोगी राहुल कुमार ने भी डोरंडा थाने में लिखित शिकायत की है. डोरंडा इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव के अनुसार शाम में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में गलतफहमी के कारण विवाद हुआ था. इधर, अवर सचिव ने कहा है कि उन्होंने कोई समझौता नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें