Advertisement
1.66 करोड़ से संवरेगा तालाब
डिस्टिलरी तालाब का टेंडर निकला, आठ को होगा फाइनल रांची : कोकर स्थित डिस्टिलरी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम ने मंगलवार को टेंडर निकाल दिया. आठ मई को तालाब का टेंडर फाइनल हो जायेगा. ठेका लेने वाले ठेकेदार को 18 माह में इसका सौंदर्यीकरण कार्य पूरा करना होगा. तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में […]
डिस्टिलरी तालाब का टेंडर निकला, आठ को होगा फाइनल
रांची : कोकर स्थित डिस्टिलरी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम ने मंगलवार को टेंडर निकाल दिया. आठ मई को तालाब का टेंडर फाइनल हो जायेगा. ठेका लेने वाले ठेकेदार को 18 माह में इसका सौंदर्यीकरण कार्य पूरा करना होगा. तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में नगर निगम 1.66 करोड़ की राशि खर्च करेगा.
क्या-क्या होगा काम
डिस्टिलरी तालाब के चारों ओर लैंड स्केपिंग कर 300 फीट लंबा ड्रेनेज सिस्टम बनाया जायेगा. बीच में साफ पानी का वाटर बॉडी बनाया जायेगा. वाटर बॉडी के चारों ओर सीढ़ी बनायी जायेगी.
तालाब के चारों ओर लैंड स्केपिंग कर आठ फीट चौड़ा पाथ बनाया जायेगा. तालाब के एक किनारे पर शौचालय और दूसरे छोर पर फूड कोर्ट बनाया जायेगा. तालाब में घूमने आने वाले लोग गंदगी न फैलायें, इसके लिए चारों ओर रंग बिरंगे डस्टबीन लगाये जायेंगे. यहां आने वाले लोगों के वाहन सड़क पर न खड़े हो इसके लिए वाहन पार्किग की व्यवस्था भी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement