Advertisement
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने कहा
उच्च शिक्षा अभ्यास वर्ग का भी आयोजन उच्च शिक्षा रेगुलेटरी मेकेनिज्म पर मंथन रांची : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने कहा कि विवि अनुदान आयोग जैसी संस्थाओं पर अत्यधिक कार्यबोझ है. इसे तर्कसंगत और व्यावहारिक बनाने की आवश्यकता है. आज पूरे देश में एक स्वायत्त आयोग की जरूरत महसूस […]
उच्च शिक्षा अभ्यास वर्ग का भी आयोजन
उच्च शिक्षा रेगुलेटरी मेकेनिज्म पर मंथन
रांची : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने कहा कि विवि अनुदान आयोग जैसी संस्थाओं पर अत्यधिक कार्यबोझ है. इसे तर्कसंगत और व्यावहारिक बनाने की आवश्यकता है. आज पूरे देश में एक स्वायत्त आयोग की जरूरत महसूस की जा रही है, जिस पर विमर्श भी चल रहा है. उच्च शिक्षा रेगुलेटरी मेकेनिज्म पर मंथन की जरूरत है.
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नये अनुसंधान और विकास की आवश्यकता है, जो यूजीसी पूरा नहीं कर पा रहा है. शिक्षा के क्षेत्रमें शोध के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किये जाने की जरूरत है. श्री कपूर ने पत्रकारों को बताया कि समाज को शिक्षकों की आवश्यकता है. बिना शिक्षकों के समाज का विकास नहीं हो सकता. समाज में शिक्षकों को विशेष सम्मान मिले इसके लिए भी प्रयास किये जाने चाहिए.
इस अवसर पर विनोबा भावे विवि के कुलसचिव डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. उच्च शिक्षा अभ्यास वर्ग का आयोजन भी किया गया. इसमें रांची विवि कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, उपकुलसचिव डॉ सुखी उरांव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रांची विवि के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार अंकन, मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ पम्पासेन विश्वास सहित विनोबा भावे विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, कोल्हान विवि तथा सिदो-कान्हू मुरमू विवि के लगभग 60 प्रतिनिधि उपस्थित थे
शिक्षा भूषण पुरस्कार देने की योजना
शिक्षकों को शिक्षकों के माध्यम से ही सम्मानित करने की भी योजना है. एक-एक लाख रुपये के तीन शिक्षा भूषण पुरस्कार शुरू करने की योजना है. महाविद्यालय, प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू के शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण पर भी गहन विचार चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement