35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई के अंतिम सप्ताह में होंगे निकाय चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की 10 जिलों के डीसी-एसपी के साथ बैठक, कहा रांची : राज्य के 10 जिलों के 13 नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. मई के अंतिम सप्ताह में कुल 229 वार्डो में 1377 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराये जायेंगे. राज्य के निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने […]

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की 10 जिलों के डीसी-एसपी के साथ बैठक, कहा
रांची : राज्य के 10 जिलों के 13 नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. मई के अंतिम सप्ताह में कुल 229 वार्डो में 1377 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराये जायेंगे. राज्य के निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने संवाददाता सम्मेलन कर यह बातें कही. उन्होंने बताया कि शनिवार को तैयारियों की समीक्षा की गयी.
10 जिलों के डीसी और एसपी के अलावा नगर विकास सचिव और पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों को बुलाया गया था. जल्द ही चुनाव का कार्यक्रम तय कर राज्यपाल को प्रस्ताव भेज दिया जायेगा. राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी. मई महीने के अंत तक चुनाव कार्य संपन्न करा लिया जायेगा.
उन्होंने जानकारी दी कि चुनाव के मद्देनजर सभी जिलों में मतदान केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है. मतदाता सूची का प्रकाशन भी हो चुका है. चुनाव कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति कर ली गयी है. ब्रजगृह एवं मतगणना केंद्रों की स्थापना भी की जा चुकी है. सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है.
आरक्षण सूची का प्रकाशन जल्द
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नगर पालिका के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन का काम पूरा किया जा चुका है. आयोग मेयर, डिप्टी मेयर और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पदों के लिए आरक्षण तालिका तैयार कर रहा है. जल्द ही आरक्षण सूची का प्रकाशन भी कर दिया जायेगा.
नवंबर-दिसंबर में पंचायत चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने कहा कि झारखंड में इसी वर्ष पंचायत चुनाव होने हैं. वर्षात के नवंबर-दिसंबर महीने में पंचायत चुनाव कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव इवीएम से कराना संभव नहीं है. पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से ही संपन्न कराये जायेंगे. डीसी, एसपी को बैठक के दौरान पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें