27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमरे में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की दूसरी गली स्थित एक कमरे में शनिवार को महिला नाजिया प्रवीण मृत अवस्था में मिली. मौत की जानकारी मिलने के बाद नाजिया प्रवीण के परिजन गुमला से रांची पहुंचे. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. तब जाकर रात के करीब 10 बजे शव को पोस्टमार्टम के […]

रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की दूसरी गली स्थित एक कमरे में शनिवार को महिला नाजिया प्रवीण मृत अवस्था में मिली. मौत की जानकारी मिलने के बाद नाजिया प्रवीण के परिजन गुमला से रांची पहुंचे. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. तब जाकर रात के करीब 10 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया.
परिजनों की लिखित शिकायत पर दहेज के लिए नाजिया की हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुट गयी है. नाजिया की एक छोटी बच्ची भी है. फिलहाल पुलिस ने नाजिया के पति सनाउल्ला को गिरफ्तार नहीं किया है.
पुलिस के अनुसार सनाउल्ला पेशे से कोचिंग संचालक है. उसने अपनी पत्नी की हत्या किये जाने के आरोप से इनकार किया है. इधर, पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि नाजिया के बचे होने की आस में उसे अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने जब उसे मृत घोषित कर दिया. तब लड़की के ससुरालवाले लड़की की मौत बीमारी के कारण होने का बहाना बनाने लगे. हालांकि पुलिस को नाजिया के गर्दन पर फंदे के निशान मिले है.
इधर, लड़की के परिजनों ने हत्या का आरोप पति सनाउल्ला सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर लगाया है. आरोप है कि पति सहित सुसराल के अन्य सदस्य नाजिया को पिछले डेढ़ वर्षो से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. शनिवार को करीब एक बजे नाजिया ने अपने परिजनों को पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने की जानकारी दी थी.
क्या कहती है पुलिस
हिंदपीढ़ी थानेदार मो फारूख के अनुसार नाजिया दिन के करीब एक बजे तक स्वस्थ थी. लेकिन बाद में पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी कि कमरे में एक महिला की संदेहास्पद रूप से मौत हो गयी है. घटना के बाद पुलिस जब वहां पहुंची. तब पुलिस ने पाया कि महिला बिस्तर पर मृत है. ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि महिला की मौत बीमारी की वजह से हुई है. लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि नाजिया की मौत फांसी के फंदे पर लटकने की वजह से हुई.
रांची : सीबीआइ, रांची की टीम ने शनिवार को मुरी, चैनपुर और रामगढ़ के सारुबेड़ा में छापामारी की. छापामारी में रेलवे का निगरानी विभाग और रेल अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं.
इस दौरान सीबीआइ, रांची के एसपी एसके खरे चैनपुर में कैंप कर रहे हैं. सीबीआइ को सूचना मिली थी कि कांटाघरों में कोयले का वजन करते समय वजन कम दिखा कर मालभाड़ा की चोरी की जा रही है.
एक-एक कांटाघर से सरकार को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. इस सूचना पर सीबीआइ द्वारा स्पेशल अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों के पास स्थित रेलवे साइडिंग के कांटाघरों में छापामारी की जा रही है. शुक्रवार को सीबीआइ ने धनबाद और कुजू स्थित रेलवे साइडिंग के कांटाघरों में छापामारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें