रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने फेलोशिप, स्कॉलरशिप व रिसर्च अवार्ड के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. सत्र 2015-16 के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे. यूजीसी ने आवेदन भरने की तिथि भी तय कर दी है.
आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज लगाना आवश्यक होगा, अन्यथा आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे. ऑनलाइन फार्म भरने के लिए आवेदन यूजीसी के वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह जानकारी यूजीसी के सचिव डॉ जसपाल सिंह संधु ने दी.