Advertisement
समाज सुधार के लिए आंदोलन जरूरी : अशोक
बिशुनपुर : विकास भारती बिशुनपुर के सचिव व पद्म श्री अशोक भगत ने कहा है कि झारखंड की सबसे बड़ी समस्या पलायन है. युवतियां व महिलाएं सबसे ज्यादा ट्रैफिकिंग की शिकार हो रही हैं. यह एक सामाजिक समस्या है. इसे दूर करने के लिए सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है. तभी पलायन पर अंकुश लगेगा. […]
बिशुनपुर : विकास भारती बिशुनपुर के सचिव व पद्म श्री अशोक भगत ने कहा है कि झारखंड की सबसे बड़ी समस्या पलायन है. युवतियां व महिलाएं सबसे ज्यादा ट्रैफिकिंग की शिकार हो रही हैं. यह एक सामाजिक समस्या है. इसे दूर करने के लिए सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है.
तभी पलायन पर अंकुश लगेगा. श्री भगत गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 को महिला रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जायेगा. इस दौरान विकास भारती द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. राज्य की महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा की जरूरत है. उनके लिए गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने की जरूरत है.
पलायन, मानव तस्करी व अपहरण को रोकने के लिए एक वर्ष तक अभियान चलेगा. इसके तहत पंचायत स्तरीय कार्यशाला 15 मई तक चलेगी. राज्य के तीन हजार पंचायतों में कार्यशाला होगी. इस दौरान पंचायत की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा होगी. इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जायेगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी, तो बच्चे भी मजबूत होंगे. जिले में 17,199 बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. मैं सभी माता-पिता से अपील करता हूं कि बच्चों का दाखिला स्कूल में करायें.
उन्होंने कहा कि गुमला जिले के विभिन्न गांव से कई बच्चे गायब हैं. इसमें से कई मामलों की थाने में एफआइआर दर्ज नहीं हुई है. जिनके बच्चे गायब हैं, उनके माता-पिता इसकी जानकारी 15 मई तक दें. इस पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता अपनी बात विकास भारती के कार्यालय तक पहुंचाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement