Advertisement
शादी कर नाटकीय ढंग से लौटी अपहृत नाबालिग
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग बुधवार को रांची लौट आयी है. नाबालिग ने जगन्नाथपुर पुलिस को बताया है जिस युवक सन्नी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज है, उसके साथ नाबालिग ने बेतिया के एक मंदिर में शादी कर ली है. नाबालिग ने यह भी बताया […]
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग बुधवार को रांची लौट आयी है. नाबालिग ने जगन्नाथपुर पुलिस को बताया है जिस युवक सन्नी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज है, उसके साथ नाबालिग ने बेतिया के एक मंदिर में शादी कर ली है.
नाबालिग ने यह भी बताया कि दोनों फ्लाइट से पटना गये थे और वर्तमान में सन्नी बेतिया में ही रह रहा है. वह पुलिस से काफी डरा हुआ है. इसलिए उसके साथ रांची नहीं आया. जब मामला पूरी तरह शांत हो जायेगा, तब वहरांची लौटेगा.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन मार्चको एक नाबालिग का अपहरण किये जाने को लेकर जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज किया गया था. जिसमें अपहरण का आरोप पंकज सिंह, उनकी पत्नी और चालक सन्नी सहित अन्य लोगों पर था. पुलिस को अनुसंधान के दौरान पूर्व में नाबालिग के बेतिया में होने की जानकारी मिली थी.
जिसके बाद बेतिया में नाबालिग की तलाश में छापेमारी की गयी थी. नाबालिग के नहीं मिलने पर पुलिस ने पंकज सिंह और सन्नी के परिजनों पर काफी दबाव डाला. लेकिन जब नाबालिग नहीं मिली. तब पुलिस ने पंकज सिंह को गिरफ्तार कर जेल
भेज दिया.
ऐसे मिली रांची पहुंचने की सूचना
बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि जिस नाबालिग का अपहरण हुआ था. वह सन्नी के माता-पिता के साथ न्यायालय बयान दर्ज कराने पहुंची है. इसके बाद जगन्नाथपुर पुलिस न्यायालय पहुंच कर नाबालिग को लेकर थाना पहुंची. उससे विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली गयी. पुलिस युवती की मेडिकल जांच के साथ-साथ गुरुवार को कोर्ट में बयान दर्ज करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement