27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादी राजेश उर्फ उदय को जमशेदपुर से रांची जेल लाया गया

सुरक्षा कारणों से जेल आइजी ने लिखी थी चिट्ठी रांची : माओवादी नेता राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उदय को रांची जेल लाया गया है. उदय को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में रखा गया था. शीर्ष माओवादी नेता रहे किशन जी का प्रमुख सहयोगी हिमाद्री सेन राय भी घाघीडीह जेल में बंद है. उसे दिसंबर 2014 […]

सुरक्षा कारणों से जेल आइजी ने लिखी थी चिट्ठी
रांची : माओवादी नेता राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उदय को रांची जेल लाया गया है. उदय को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में रखा गया था. शीर्ष माओवादी नेता रहे किशन जी का प्रमुख सहयोगी हिमाद्री सेन राय भी घाघीडीह जेल में बंद है.
उसे दिसंबर 2014 में पश्चिम बंगाल के दमदम केंद्रीय कारा से घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. जेल आइजी ने सुरक्षा कारणों से उदय को रांची सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने के लिए जमशेदपुर पुलिस को पत्र लिखा था. जिसके बाद भारी सुरक्षा-व्यवस्था में उन्हें रांची जेल लाया गया. उदय को पुलिस ने वर्धमान कंपाउंड स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट से 12 अगस्त 2010 को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के वक्त वह भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी और बिहार-झारखंड-नॉर्थ छत्तीसगढ़-उत्तरी बिहार कमेटी के सदस्य थे.
उन पर 10 लाख का इनाम था. उदय की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला था कि इस नक्सली नेता ने पटना विश्वविद्यालय से 1988 में अर्थशास्त्र विषय से एमए की पढ़ाई पूरी की थी. पटना में उदय की जमीन और तीन तल्ला मकान है. इनके बच्चे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें