Advertisement
टेंपो पलटने से मां-बेटे की मौत
अनगड़ा : गेतलसूद में बनादाग जंगल मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में श्री श्री ज्ञान मंदिर बरवाटोली की शिक्षिका सावित्री देवी (28) व उनके चार माह के बच्चे की मौत हो गयी. मां-बेटे की मौत की सूचना से गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों के अनुसार, सावित्री देवी सुबह अपने बच्चे […]
अनगड़ा : गेतलसूद में बनादाग जंगल मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में श्री श्री ज्ञान मंदिर बरवाटोली की शिक्षिका सावित्री देवी (28) व उनके चार माह के बच्चे की मौत हो गयी.
मां-बेटे की मौत की सूचना से गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों के अनुसार, सावित्री देवी सुबह अपने बच्चे आयुष के साथ टेंपो (जेएच01बीसी-1115) से गेतलसूद से बरवाटोली स्कूल जा रही थी़ टेंपो की गति काफी तेज थी, जिससे बनादाग जंगल के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया.
इस दुर्घटना में मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. उन्होंने दोनों को टेंपो से बाहर निकाला और रिम्स ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी, जबकि इलाज के दौरान रिम्स में सावित्री ने दम तोड़ा़ सावित्री की शादी पोटमदाग के चितरंजन महतो के साथ हुई थी़ उनका तीन साल का एक बेटा अमन कुमार है. आयुष दूसरा बेटा था. दुर्घटना में मां-बेटे की हुई मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement