रांची: राज्य के हाइ स्कूलों के विशिष्ट उपलब्धि हासिल करनेवाले शिक्षकों को राज्य सरकार पुरस्कृत करेगी. वर्ष 2011-2012 व 2012-2013 के लिए शिक्षकों को एक साथ तीन श्रेणी में पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए लगभग 600 शिक्षकों का चयन किया जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव के निर्देश पर पुरस्कार देने के लिए युद्ध स्तर पर मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार (राज्यस्तरीय), शिक्षा मंत्री शिक्षक पुरस्कार (जिला स्तरीय) तथा अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे.
उक्त श्रेणी में चयनित शिक्षकों को क्रमश: 25,000 रुपये, 15,000 रुपये व 10,000 रुपये के ड्राफ्ट के अलावा शॉल, मोमेंटो, मेडल व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा.
नोडल पदाधिकारी सह रांची के डीइओ महीप कुमार सिंह के अनुसार जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रत्येक जिले से पांच शिक्षक (कुल 120 शिक्षक) चयनित किये जायेंगे, जबकि अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रत्येक अनुमंडल से पांच-पांच शिक्षक (कुल 175 शिक्षक) चयनित होंगे. लोहरदगा, लातेहार, गोड्डा सहित दर्जन भर जिलों से चयनित शिक्षकों की सूची अब तक नहीं अप्राप्त है.