21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सेवा : बाउरी

पंजाबी भवन के दूसरे तल्ले का उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया सामूहिक भोज हुआ रांची : पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा निर्मित पंजाबी भवन के दूसरे तल्ले का शनिवार को खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि समाज सेवा का […]

पंजाबी भवन के दूसरे तल्ले का उदघाटन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया
सामूहिक भोज हुआ
रांची : पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा निर्मित पंजाबी भवन के दूसरे तल्ले का शनिवार को खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि समाज सेवा का काम समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. पंजाबी समाज की पहचान न सिर्फ राज्य, बल्कि देश व विदेशों में भी है.
महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के नाम पर जो सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं, इसकी जितनी भी सराहना की जाये वह कम है. उन्होंने समाज को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. बिरादरी के अध्यक्ष मुकुल तनेजा ने स्वागत भाषण दिया और समाज द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी दी. मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. महासचिव राजेश खन्ना की ओर से अतिथि को शाल देकर सम्मानित किया गया.
इससे पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से हवन हुआ. इसमें राजेश खन्ना व उनकी पत्नी बबीता खन्ना ने सहयोग किया. कार्यक्रम में एसपी चड्ढा, पीडी सखुजा, बीआर मक्को, इंदर लाल, एस एम कात्याल, एम एल चावला, आशीष भाटिया, कुणाल आजमानी, रणदीप आनंद, सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, विजया आजमानी, मीनू मेहरा, अनिता सखुजा, ज्योति चावला सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें